उत्तरप्रदेश सरकार राज्य में लाएगी अन्नपूर्णा योजना, 3 रूपए में मिलेगा नाश्ता तो 5 रूपए में भोजन

उत्तरप्रदेश सरकार राज्य में लाएगी अन्नपूर्णा योजना, 3 रूपए में मिलेगा नाश्ता तो 5 रूपए में भोजन
Share:

लखनऊ : अब जल्द ही उत्तरप्रदेश में केवल 3 रूपए में नाश्ता और 5 रूपए में भोजन मिलने लगेगा। जी हां, राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय का प्रारंभ करने की तैयारी की है। ये कैंटीन वहां पर अधिक उपलब्ध होंगे जहां पर सस्ता भोजन खाने वाले अधिक होंगे और सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना का खांका बना लिया गया है। इस योजना को लेकर अधिकारियों द्वारा प्रेजेंटेशन को लेकर कार्य किया गया है।

मुख्य सचिव ने इस योजना का अध्ययन प्रजेंटेशन के माध्यम से किया है। अब 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इसका प्रस्तुतीकरण होगा। योजना में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि का डिनर दिया जाएगा। नाश्ते में दलिया, इडली व सांभर और पोहा व चाय पकोड़ा प्रदान किया जाएगा।

भोजन में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल व चावल उपलब्ध करवाया जाएगा। उत्तरप्रदेश में सरकार ने अम्मा कैंटीन की ही तरह शुरूआत करने की तैयारी की है जिसमें गरीब वर्ग को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध करवाया जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का प्रारंभ किया गया है।

दीनदयाल रसोई योजना में केवल 5 रूपए में भोजन उपलब्ध होता है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे द्वारा भी देशभर के विभिन्न स्टेशन्स पर सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध करवाकर लोगों को सुविधा दी गई है।

क्या पीएम मोदी ने योगी को सीएम बनांना पहले ही तय कर लिया था ?

गन्ना किसानों को UP में मिली राहत, मिलेगा बकाया भुगतान, अवैध चीनी मिलों की हो सकती है CBI जांच

सत्ता हमारे लिए मौज मस्ती का अड्डा नहीं : योगी आदित्यनाथ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -