सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, कही यह बात

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, कही यह बात
Share:

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राममंदिर पर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, अदालत के फैसले को सभी को मानना चाहिए। सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद को खत्म किया जाना चाहिए। अदालत ने प्रत्येक नागरिक के मन मे विश्‍वास पैदा किया है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व गोरखपुर में मोरारी बापू की कथा में बिना राम जन्‍म भूमि का नाम लिए कहा था कि शीघ्र ही भगवान राम पर खुशखबरी आने वाली है।

योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई थी। उस बयान पर सफाई देते हुए सीएम ने कहा कि मेरा आशय वहां आयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर था। अयोध्या पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक राजनीति करता है, उसे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे राम मंदिर विवाद को खत्म किया जाना चाहिए। इसके लिए न्यायालय लगातार सुनवाई कर रहा है।

अदालत के फैसले का सभी सम्मान करेंगे। योगी आदित्‍यनाथ ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि पिछले तीन साल से हम अयोध्या में दीपोत्सव कर रहे हैं। अयोध्या को उसका वैभव मिले इसलिए अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं। कई देशों से रामलीलाओं का मंचन करने वाली टीम वहां आती हैं। 26 अक्टूबर को दीपावली में अयोध्‍या में हम 5 लाख 51 हजार दीपो को जलाएंगे।

अयोध्या विकास की प्रक्रिया से ढाई साल में जुड़ा है। अयोध्या वासियों को यह खुशखबरी है कि हर घर इस दीपोत्सव के आयोजन से जुड़ेगा। अलग अलग देशों के रामलीला का मंचन वहां होना है। बता दें कि राममंदिर मुद्दे की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। और आने वाले कुछ दिनों में इस पर फैसला आ सकता है। 

अमेरिका ने चीन के खिलाफ उठाया सख्त कदम, चीनी अधिकारियों के वीजा पर लगाई रोक

हरियाणा चुनावः हरियाणा में आज दो चुनावी रैलीयों को संबोधित करेंगे अमित शाह

यूपीः नई कमेटी में कांग्रेस ने खेला जातिकार्ड, सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -