देहरादून : हरिद्वार में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि एक मौका तो दो. वह अपनी ऐसी टीम उत्तराखंड में बैठाएंगे, जो 2021 तक राज्य को पूरी तरह बदल देगी.आपके लिए ये सुनहरा मौका है. ये पांच साल मत गंवाना.
गौरतलब है कि 11 सीटों वाले हरिद्वार में मोदी ने कहा उत्तराखंड अभी 16 साल का हुआ है. 21 साल तक बेटा- बेटी पर मां- बाप बारीकी से नजर रखते हैं. अगर इस समय राज्य को संवार लिया, संभाल लिया तो 21 साल बाद उत्तराखंड पूरे देश को संभालेगा. इसलिए अब ये 5 साल मत गंवाना. जाहिर है कि विधानसभा सीटों के लिहाज से सबसे बडे़ हरिद्वार जिले में मोदी की अपील के क्या अर्थ हैं जिले की 11 सीटों के समीकरणों को मोदी ने साधने की कोशिश की, क्योंकि यहां कांग्रेस और बसपा की मजबूती है.
बता दें कि मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस शासन की दागी सरकार ने इस देवभूमि को कलंकित कर दिया है.मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस की अपने अंदाज में खिंचाई करते हुए कहा कि जिस वक्त आपदा आई, उस वक्त कांग्रेस के नेता विदेश में मौज कर रहे थे.कांग्रेस अपनी जुबान संभालकर रखे, वरना मेरे पास पूरी जन्मकुंडली है. मैं अपने विवेक और मर्यादाओं को छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन आप इसे छोड़कर यदि अनाप- शनाप बातें करोगे, तो आपका इतिहास आपको नहीं छोडे़गा.
उत्तराखंड में रावत देंगे युवाओं को स्मार्टफोन के साथ कॉलिंग और डाटा फ्री
उत्तराखंड में भाजपा ने बागियों के पर कतरे,33 को पार्टी से निकाला