लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनाव की जंग छिड़ चुकी हैं और साथ ही यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है. दोनों ही पार्टी ने चुनाव की तैयारी भी तेज कर ली है, अभी भी कई सीटों पर गठबंधन के वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अमेठी और रायबरेली की विधानसभा सीटों पर प्रियंका गाँधी की विशेष नजर है, जिसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है. कहा जा रहा है कि गठबंधन के बाद प्रियंका गाँधी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दोनों जिलों की सीटों के संबंधित बातचीत कर रही हैं और साथ ही प्रियंका ने अखिलेश यादव को संदेश भेजा है और कहा उम्मीद है कि आप अपने किये वायदे से नहीं मुकरेंगे.
प्रियंका ने अपने सन्देश में कहा कि, हमने आपके लिए आजमगढ़, एटा, मैनपुरी, इटावा की सारी सीटें दे दीं, जो आपका आपका चुनावी गढ़ था, अमेठी-रायबरेली के गढ़ में आपने 10 सीटें देने का वायदा किया था, उम्मीद है आप निभाएंगे. रायबरेली जिले में 6 विधानसभा सीटें बछरावां, हरछंदपुर, रायबरेली, सलोन, सरेनी और ऊंचाहार हैं. बुधवार को जारी सूची के दौरान कांग्रेस ने रायबरेली जिले की एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा हो गई है.
गौरतलब है कि अमेठी औऱ रायबरेली की 10 सीटों में से समाजवादी पार्टी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में अब अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर फिर पेंच फंस सकता है. अमेठी से अखिलेश ने मुलायम सिंह के करीबी और राज्य के दिग्गज मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के 298 और कांग्रेस के 105 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए समझौता हुआ है.
SP ने कहा: ‘बेबी को बेस पसंद है’ नही बल्कि ‘यूपी को ये साथ पसंद है’
पंजाब में बोले PM मोदी, कांग्रेस को घेरते हुए जमकर साधा निशाना
बजट को चुनाव तक टालने के लिए अखिलेश ने PM को लिखा खत
पंजाब में राहुल की रैली, बोले - जहां बादल है वहीं नहीं है पानी, बताया कौन होगा मुख्यमंत्री