लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की हड़ताल आज यानी रविवार (19 मार्च) को खत्म हो गई है. संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी है. राज्य में 65 घंटे से ज्यादा समय तक चले आंदोलन से जनता परेशान थी. इसके बाद आज राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में बात बनी.
मीटिंग के बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की और काम पर वापस जाने की बात कही. सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जिन 3000 लोगों को निकाला गया था, 22 लोगों पर एस्मा लगाया था, 29 लोगों पर केस दर्ज कराया गया था, उन सबको सरकार वापस लेगी. समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सीएम योगी के आह्वान, ऊर्जा मंत्री के आश्वासन और उच्च न्यायालय के सम्मान में हड़ताल वापस हुई है. हालांकि, एक बार फिर से हड़ताल में शामिल कर्मचारियों को कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया है. लेकिन, ऊर्जा मंत्री ने समझौते का आश्वासन दिया है.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया है कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को वापस लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने UPPCL के अध्यक्ष को निर्देशित भी किया है कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे FIR हो, निलंबन हो या अन्य किसी तरह की कार्रवाई हो, इसे शीघ्र वापस लिया जाएगा.
'कलम' वाला आतंकवादी ! पत्रकार फहद शाह पर राजद्रोह के आरोप तय, युवाओं को बना रहा था आतंकी
'फ़ौरन खाली करो बंगला..' अमर्त्य सेन कोविश्व भारती यूनिवर्सिटी ने फिर दिया नोटिस, अवैध कब्जे का मामला