बरेली : यूपी के बरेली में हिंदू और कुछ मुसलमानों ने शहर के सात मस्जिदों में हर रोज सुबह लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है. अब स्थानीय अधिकारी इस मसले को मस्जिद प्रशासन के साथ चर्चा से हल करने का प्रयास करेगा.
बता दें कि मस्जिद से रमजान के दौरान हर रोज सुबह तीन बजे सहरी के लिए लाउडस्पीकर से मुस्लिमों को जगाया जाता है. इसकी शिकायत की गई है. शिकायत के बाद अब अधिकारी इस मामले को मस्जिद प्रशासन के साथ चर्चा करेगा. इस बारे में एडीएम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (शहर) को मामले की जांच कर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के तहत सुलझाने को कहा है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि अनुच्छेद 21 के तहत शांति से सोना मौलिक अधिकार है. सोने में खलल देना प्रताड़ना के समान है और यह मानवाधिकार उल्लंघन की श्रेणी में आता है.
यह भी देखें
मुबारकपुरकाला ने रमजान में पेश की स्वच्छता की नई मिसाल
अलग-अलग मुस्लिम देशो में ऐसे किया जाता है इफ्तार