यूपी की खाली चल रही 11 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज गुरुवार 24 अक्तूबर 2019 को मतगणना की जा रही है कुछ ही समय में आएगा रिजल्ट. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना की सभी जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आयोग के निर्देश पर इन 11 वोटिंग क्षेत्रों के चारों तहफ के 8 किलोमीटर के दायरे में गुरुवार की सुबह से ही देसी व अंग्रेजी शराब, बीयर तथा भांग की सभी सरकारी लाइसेंसी दुकानो को बंद रखने का आदेश है.
मिली जानकारी से पता चला है की यह दुकानें गुरुवार को देर शाम मतगणना समाप्त होने के बाद ही खुलेंगी. यही 11 सीटों पर अगर 2017 में हुए आम चुनाव के नतीजों पर किया जाये तो 8 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा रहा, वही यूपी प्रतापगढ़ की एक सीट पर भाजपा के सहयोगी दल अपना दल का प्रत्याशी जीता था. बाकी रामपुर की एक सीट सपा और अम्बेडकरनगर के जलालपुर की सीट बसपा ने जीती पायी थी.
इन 11 सीटों में से 10 सीटों पर जो विधायक जीते थे वह इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सासंद बन गये लिहाजा उन्हें अपने विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था जबकि घोसी सीट पर जीते भाजपा के फागू चौहान ने बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर विधायक पद से इस्तीफा दिया था. सूत्रों का कहना है कि चूंकि इस बार के उपचुनाव में इन 11 सीटों पर मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ है इसलिए जीत-हार का फासला बहुत कम होगा.
रुझानों में बीजेपी को हरियाणा-महाराष्ट्र में मिल रहा बहुमत, बढ़ती जा रही है आगे
चुनाव परिणाम Live: कांग्रेस को पछाड़ते हुए आगे निकली भाजपा, जल्द आएगा नतीजा
रिजल्ट से पहले भाजपा ने मंगवाए मिठाई और लड्डू, जीत की है पूरी उम्मीद