लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में विधानसभा चुनाव से पूर्व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर मंगलवार को लखनऊ में डॉ। भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का शिलान्यास हुआ। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के इस कदम को मायावती ने 'नाटकबाजी' करार दिया। इसपर मंत्रीमंडल मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर हमला भी बोला। मौर्य ने बताया कि भाजपा के इस कदम से मायावती को खुश होना चाहिए।
President Kovind paid floral tributes to Dr Bhimrao Ambedkar and laid the Foundation Stone of 'Bharat Ratna Dr. Bhimrao Memorial and Cultural Centre, Lucknow' in a ceremony held at Lok Bhavan Auditorium, Lucknow. pic.twitter.com/WISA5AlaKO
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 29, 2021
आपको बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत रत्न डॉ। भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केन्द्र का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे। अंबेडकर की याद में भाजपा सरकार द्वारा स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र बनाने पर मायावती ने ट्वीट कर हमला बोला था।
1. बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व उनके करोड़ों शोषित-पीड़ित अनुयाइयों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नजदीक यूपी भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना यह सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) June 29, 2021
बसपा प्रमुख मायावती ने चार ट्वीट्स करके बताया था कि करोड़ों शोषित-पीड़ित का सत्ता के तकरीबन पूरे वक़्त उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के पश्चात् अब विधानसभा चुनाव के नजदीक उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना यह सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है? अब इसपर मंत्रिमंडल के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आया। उन्होंने बताया, 'मायावती को खुश होना चाहिए कि बाबा साहब का स्मारक बनाया जा रहा है।
न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलियाई राज्यों के साथ फिर शुरू करेगा यात्रा
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 19 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र