लखनऊ: कोरोना महामारी ने देश के हर राज्य में भयावह स्थिति उतपन्न कर दी है. वही इस बीच COVID-19 संकट के बीच कंपनियां इन्वेस्टमेंट करने से बच रही हैं. आबादी के लिहाज से भारत के सबसे बड़े प्रदेश यूपी के लिए खुशखबरी है. यहां पर 6 से अधिक जापानी कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट की इच्छा व्यक्त की है. प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, Miyachi Corp और Tokachi Corp जैसी जापानी कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत उत्सुकता व्यक्त की है.
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव के तहत मछली पालन की पांच यूनिट, सिंचाई के लिए 100 मेगावॉट क्षमता वाला सोलर पार्क के साथ ही एग्री प्रॉसेसिंग पार्क की प्लानिंग है. यह बताया जा रहा है कि ये प्रस्ताव यूपी एमएसएमई, सूक्ष्म लघु और मध्य उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और जापानी कंपनियों के मध्य मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सामने आया. इस कॉन्फ्रेंस में जापान में भारतीय राजदूत संजय वर्मा ने भी भाग लिया था.
वही उत्तर प्रदेश सरकार अलग-अलग भागो में मौजूद जीआईएस मैपिंग (ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) वाली एक लाख एकड़ जमीन में इन्वेस्टमेंट कराने की कवायद में जुटी हुई है. इसके साथ-साथ एक्सप्रेस-वे और एयर कनेक्टिविटी के बड़े नेटवर्क का भी इन्वेस्टमेंट में बेहतर उपयोग करने की जुगत है. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का यह कहना है कि COVID-19 के मध्य दूसरे देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से हटना चाहती हैं. ऐसे में इस कवायद के माध्यम से इंटरनेशनल कंपनियों से इन्वेस्टमेंट कराने की तैयारी है. मंत्री का कहना है कि हम भिन्न-भिन्न देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं.
इंजीनियर्स डे : भारत में हर साल तैयार होते हैं इतने इंजीनियर्स, आधे से अधिक बेरोजगार
यूपी में अपराध पर बोली मायावती, कहा- कानून का नहीं बल्कि जंगलराज...