फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया है। टूंडला पुलिस ने आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर को जेल में डाल दिया है। मुकेश यादव नाम का यह फर्जी इंस्पेक्टर गाजियाबाद का निवासी है। बताया गया है कि वह रात के अंधेरे में इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर हाईवे पर गाड़ियों को रोककर तलाशी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी मुकेश का वजन भी बहुत अधिक है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वह 180 किलो का है।
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (1 अक्टूबर) की रात को पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने खबर दी कि टूंडला की राजा ताल चौकी के जरौलीकला मोड़ पर एक इंस्पेक्टर द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर टूंडला पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। टूंडला पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर का नाम मुकेश यादव, निवासी गाजियाबाद मालूम चला है।
पुलिस ने बताया है कि कई दिनों से यह फर्जी इंस्पेक्टर के रूप में हाईवे पर खड़े होकर गाड़ियों की तलाशी लेकर अवैध वसूली कर रहा था। शनिवार को जब पुलिस ने इसे रंगे हाथों दबोचा, तो पहले इसने रौब झाड़ने का प्रयास किया। मगर, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सब कुछ उगल दिया। पूछताछ में फर्जी इंस्पेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। उसने टोल बचाने के लिए पुलिस का फर्जी ID कार्ड बनवा रखा था।
'मेरा इस्तेमाल किया गया..', 6वीं पास शहीद से लव मैरिज करने वाली बैंक मैनेजर ने की ख़ुदकुशी
लूडो खेलने से किया मना, नहीं माना तो घोंप दिया चाकू
'आओ मेरे बच्चे पैदा करो..', दलित छात्राओं के सामने नूरदीन ने उतारे कपड़े, दी बलात्कार की धमकी