लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के अंतर्गत आने वाले कुली मानपुर गांव के निवासी नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह को पुलिस ने फेसबुक पर धार्मिक भावाओं को आहत करने वाले पोस्ट करने के मामले में अरेस्ट किया है। नजर मोहम्मद की तस्वीरें पाकिस्तान निवासी इब्राहिम नामक शख्स के साथ वायरल हुई हैं। जिसमें इब्राहिम के हाथ में AK-47 राइफल नज़र आ रही है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, कहीं नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह के ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है।
दरअसल, यह मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र का है, यहां के नजर मोहम्मद उर्फ बादशाह ने फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर धार्मिक भावना आहत करने वाली विवादित पोस्ट डाली थी। जिस पर हिंदू संगठनों ने थाने में केस दर्ज कराया था। अब उसे अरेस्ट कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने जब उसके फेसबुक प्रोफाइल की छानबीन शुरू की, तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। बता दें कि नजर मोहम्मद की इब्राहिम नामक एक शख्स के साथ कुछ तस्वीरें मिली, जो पाकिस्तान का निवासी है।
एक तस्वीर में इब्राहिम के हाथ में एके-47 भी नज़र आ रही है। यह फोटो भी इब्राहिम के द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई थी, जिसे नजर ने शेयर किया था। कपड़ों से वह किसी प्रतिबंधित संगठन से संबंध रखने वाला शख्स लग रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में लगी हुई है। इब्राहिम से नजर मोहम्मद का क्या संबंध है, इसकी जांच की जा रही है। इब्राहिम पाकिस्तान के पेशावर का निवासी है।
पहले PAK जाने की सलाह, अब नाकामियों का ठीकरा.., राहुल गांधी पर CM सरमा का एक और हमला
पूजा स्थल अधिनियम पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट, काशी-मथुरा मामलों के लिए है बेहद अहम
चीन बॉर्डर पर भारत ने लाइन से जमा दी तोपें.., ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी शुरू