उत्तर प्रदेश को देश में अपराधों का प्रदेश भी कहा जाता है. हर दिन बेखोफ अपराधी यूपी में सेकड़ो वारदातों को अंजाम देते है. इसी से परेशान यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इन गुंडों की गुंडागर्दी से प्रदेश को मुक्ती दिलाने के लिए गुंडों का एनकाउंटर करने के आदेश दे दिए है. पुलिस ने अब तक लगभग दस महीने में एक हज़ार से ज्यादा एनकाउंटर कर भी दिए है. अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यूपी पुलिस ने भी सीएम के आदेश का पालन करने में जरा भी देर नहीं की. सख्त कार्यवाहियो के चलते अपराधियों में दहशत का माहौल है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सु-शासन कायम करने की कवायद में जुटे योगी की राह का सबसे बड़ा रोड़ा यूपी में बड़ रहे अपराध ही है. देश में अपराधों को लेकर बदनाम यूपी शायद इस मुहीम के चलते गुंडा तत्वों और इनके सितम से मुक्त हो सकेगा. जनता भी इसी आस में पुलिस कार्यवाही की तारीफ कर रही है. योगी ने भी कई बार अपने भाषणों में अपराध मुक्त यूपी की बात कही है.
अब देखना होगा की योगी की ये कवायद कितनी सफल हो पाती है और जनता को कब तक अपराधियों और अपराधों से मुक्ति मिलती है.
बदइंतज़ामी के चलते यूपी में ठण्ड से मर रहे है लोग
यूपी में किसानों ने सीएम आवास के बाहर फेंके आलू
योगी ने किया चीनी मिल के नए प्लांट का लोकार्पण