1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा UP, सीएम योगी ने किया तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन

1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा UP, सीएम योगी ने किया तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन सूबे की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (3 जून 2022) को किया जाएगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान राज्य में 80,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा।

इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में तक़रीबन 1406 कंपनियाँ हिस्सा लेंगी। 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की वैल्यूएशन वाली 30 कंपनियाँ कुल 43,906 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। वहीं, 100 से 499 करोड़ रुपए वाली 108 कंपनियाँ राज्य में 24,028 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इन निवेशों से 1400 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जाएगा, जो राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 80,000 अरब रुपए) इकोनॉमी बनाने में सहायक साबित होंगी। इसके तहत राज्य के डेटा सेंटर, एग्री एंड एलाईड, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल, रिन्यूबल एनर्जी, एमएसएमई, हाउसिंग एंड कमर्शियल, हेल्थ केयर, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, डिफेंस एंड एयरोस्पेस फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल सप्लाई, एजुकेशन, डेयरी सहित कई सेक्टर्स में निवेश किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं की आधारशीला रखेंगे।

बता दें कि उद्योगपतियों और निवेशकों के बीच राज्य को आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर पेश करने के लिए सरकार ने इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियाँ की हैं। सीएम योगी इस सेरेमनी में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों और उद्योगपतियों को आज गुरुवार (2 जून 2022) की शाम 7:00 बजे अपने सरकारी आवास पर डिनर कराएंगे।

दुर्गापूजा और गौ पूजन करके भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, बोले- राष्ट्र के लिए काम करूँगा

नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस से तय हुआ ये नाम, भाजपा में अब भी असमंजस

2015 से युमना की सफाई के 'झूठे' वादे कर रहे केजरीवाल, आज भी नदी वैसी ही 'बदहाल'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -