T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप में 10 भारतीय प्रतिभागियो ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों का हौसला बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हरी झंडी देकर बढ़ाया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रविवार को चल रही टाटा टी1 रेस की सुपर क्लास श्रेणी के मुकाबले को यूपी के ट्रक ड्राइवर पितांबर ने जीत लिया है। यह टाटा टी1 रेस का चौथा सीजन था। रेस में यूपी के शिव निहाल सिंह और गुरुजंत सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
जब T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप की रेस शुरु हुआ तब से दर्शकों की आखों के सामने जीतने की उम्मीद राजस्थान के मोहब्बत सिंह से थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहब्बत सिंह ही सबसे तेजी से लैप पूरा करने वाले प्रतिभागी बनें। मोहब्बत सिंह ने 1:50:677 मिनट में अपना लैप पूरा किया।
टाटा टी1 रेस की शुरुआत 2014 में हुई थी, जिसके बाद से रेस का यह सिलसिला जारी है। टाटा के ओर से आयोजित इस रेस में देश- विदेश के विभिन्न ट्रक ड्राइवर भाग लेते हैं। इस रेस में उबड़-खाबड़ रास्तों पर ट्रक चलाने वाले ड्राइवर को रेस ट्रैक पर ट्रक दौड़ाने का मौका दिया जाता है। इस बार रेस में कुल 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
K9 Red Chopper 111, राइडर्स के लिए विदेशी बाइक
ऑटो किराया बढ़ोत्तरी पर छात्रों ने किया प्रदर्शन