यूपी में योगी सरकार ने विधानमंडल के बजट सत्र में कई ऐलान किए है. अब विधानमंडल के बजट सत्र की अगली बैठक 24 फरवरी को होने वाली है.सभी प्रमुख दलों के अनुरोध पर गुरुवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विधान मंडल के बजट सत्र में अब अगली बैठक 24 फरवरी को होगी. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस फैसले की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाशिवरात्रि का अवकाश 21 फरवरी को तय था. सभी प्रमुख दलों के आग्रह पर 20 फरवरी को भी अवकाश का फैसला किया गया.इस कारण अब बैठक 24 फरवरी को होगी क्योंकि 22 व 23 फरवरी को शनिवार व रविवार का अवकाश होने सदन नहीं चलेगा.
होली पर जाना चाहते हैं घर, यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेन्स
इसके अलावा बसपा के उमाशंकर सिंह ने प्रश्नकाल बाधित रहने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि शाम पांच से छह बजे तक सवालों का जवाब देने की व्यवस्था करायी जाए. उनका कहना था कि प्रश्नकाल नहीं होने से सबसे अधिक नुकसान जनता का होता है. विधायकों की तैयारी भी धरी रह जाती है. जिस पर नेता सदन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष के कारण ही प्रश्नकाल स्थगित या बाधित होता है. बेहतर हो विपक्ष सहयोगात्मक रवैया अपनाए और संसदीय प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से चलने में सहयोग करें.
तेजप्रताप यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा-कतनो खईबो लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!
जब बेटे के कमरे में चुपचाप आई माँ, अंदर का नज़ारा देखकर उड़ गए होश