उत्तर प्रदेश सरकार के तहत आने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने एआरओ के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज मतलब 21 अक्टूबर 2020 को अंतिम दिनांक है। योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स आज इस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वही इस भर्ती के तहत सहायक समीक्षा अफसरों के पोस्ट पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जानी है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए अंतिम दिनांक- 21 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक- 22 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक- 25 अक्टूबर 2020
शैक्षणिक योग्यता:
सहायक समीक्षा अफसर के पद पर निकली इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) तथा टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए यूपी विधान परिषद सचिवालय ने आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक तय की गई है। मतलब 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गिनती 01।07।2020 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान:
यूपी विधान परिषद सचिवालय एआरओ भर्ती 2020 के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर सैलरी दी जाएगी, जो 44,900 रुपए प्रति माह से लेकर 1,42,400 प्रति माह तक होगा।
आवेदन शुल्क:
एआरओ भर्ती 2020 के अप्लाई करने वाले Gen/OBC/EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1050 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग तथा एसबीआई चालान के जरिये किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: https://upvpsrecruitment.org/ARO.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें: https://upvpsrecruitment.org/
फोटोग्राफर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर भर्तियां, 1.77 लाख तक होगा वेतन
आईबीपीएस में पंजीकरण करने का एक और मौका, दोबारा खुलेंगे आवेदन लिंक