लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पड़ोसी जिले कौशांबी में एक बार फिर महिला के साथ हैवानियत किए जाने का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को जलाकर मारने के बाद प्लास्टिक के बोरे में उसके शव को भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र में फेंकी गई लाश पर ग्रामीणों की निगाह आज शनिवार (7 जनवरी) की सुबह पड़ी। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन की गई। महिला के बुरी तरह जलने की वजह से शिनाख्त में भी पुलिस को परेशानी हो रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया है कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद संदीपन घाट थाना पुलिस शनिवार सुबह नरवर पट्टी और बदनपुर गांव के बीच पहुंची, जहां सड़क किनारे रखे प्लास्टिक के एक बोरे से महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला प्रतापगढ़ की पुलिस से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि वहां किसी महिला के लापता होने का केस तो नहीं दर्ज कराया गया है।
सिंह के मुताबिक, शव पूरी तरह से जला होने की वजह से मृतका की सही आयु का पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने बदनपुर घाट पहुंचने वाले रास्तों में मिलने वाले दुकानों व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अन्य स्थानों के CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
'जेल से बचना है तो 10 हज़ार रुपए दो..', यूपी में ऐसे धराया फर्जी दरोगा
कोलकाता से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 19 जनवरी तक की पुलिस हिरासत
आधी रात को बुजुर्ग को घर से बाहर बुलाया, फिर पीट-पीटकर मार डाला, पेड़ से टांगी लाश