इस महीने भारत के टू-व्हीलर बाजार में 4 शानदार बाइक आ रही है. आपको बता दें कि काफी लम्बे समय से इन बाइक्स का इंतज़ार किया जा रहा था. आइये जानते है इन चारों बाइक की खासियत और कीमत के बारे में-
1 2017 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765
इस बाइक में 765 cc का इंजन लगा हुआ है जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसका इंजन 111 बीएचपी का पावर और 71 Nm का टॉर्क देती है. इस बाइक में एबीएस, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड़ और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स होंगे. 2017 ट्रायम्फ 765 की अनुमानित कीमत 9 लाख के आसपास बताई जा रही है.
2 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950
डुकाटी की इस बाइक में 950 cc का इंजन लगा हुआ है. ये बाइक भारत में 14 जून को लांच होने जा रही है. इस बाइक में ट्विन सिलिंडर टेस्टास्ट्रेट इंजन लगा हुआ है जिसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. ये इंजन 113 बीएचपी का पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
3 डुकाटी मॉन्स्टर 797
डुकाटी की इस बेहतरीन बाइक में 803 cc इंजन लगा हुआ है. इसमें ट्विन सिलिंडर इंजन लगा होगा जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा. ये इंजन 75 बीएचपी का पावर और 69 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 7.82 लाख बताई जा रही है.
4 बेनेली टारनेडो 302 R
इस बाइक में 300 cc का इंजन लगा हुआ है जो 6 गियरबॉक्स से लैस है कम्पनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे 25000 हजार रूपये में भी बुक भी किया जा सकता है. बेलेनि टारनेडो 302 में लगा इंजन 37 बीएचपी का पावर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक की अनुमानित कीमत 3 लाख के आसपास बताई जा रही है.
12 वीं क्लास के छात्र ने 153 किलोमीटर का माइलेज देने वाली बाइक बनाई!
भारत आई तो तहलका मचा देगी यामाहा की ये सुपर बाइक
इंडिया में आई 1800cc की बेहतरीन बाइक SUV से भी है पॉवरफुल.