नईदिल्ली। आम बजट 2017 के पेश होने के बाद देशभर में लोगों मेें उत्साह हैै। बजट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है। जहां विपक्ष इसे भाषण बता रहा है तो केंद्र सरकार के मंत्री और नेता इसकी सराहना कर रहे हैं। इस बजट में राजनीतिक दलों, किसानों, नौकरी पेशा लोगों सभी के लिए कुछ न प्रावधान किया गया है।
इस बजट मेें पार्टियों के चंदे लेने को लेकर प्रावधान किया गया है कि एक व्यक्ति से एक पार्टी नकदी मेें 2 हजार रूपए ही ले सकती है। गौरतलब है कि सांसद ई अहमद का तड़के 2.30 बजे निधन हो जाने के बाद बजट के प्रस्तुतिकरण पर सवाल उठ गए थे लेकिन बाद में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसकी अनुमति दे दी और बजट पेश किया गया।
इस बजट में रेल बजट मर्ज कर दिया गया था। जिसकी भी चर्चा रही। बजट को लेकर उपेन्द्र कुशवाह ने कहा है कि बजट में भ्रष्टाचार और कालेधन से लड़ाई दिखाई दे रही है। राजनीतिक पारदर्शिता के उपाय भी बजट में किए गए हैं।
बजट में हुई है आम आदमी की बात, अब एक व्यक्ति से सिर्फ 2 हजार चंद ही ले सकती पार्टी
बजट 2017 : जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?