बिहार सरकार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा की पदयात्रा, नारा दिया - 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ'

बिहार सरकार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा की पदयात्रा, नारा दिया - 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ'
Share:

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इंसेफेलाइटिस यानी चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर समेत बिहार के विभिन्न इलाकों में हुई बच्चों को लेकर निशाना साधा है. इसको लेकर उन्होंने आज सरकार के खिलाफ मुजफ्फरपुर से पदयात्रा आरंभ की. इस आंदोलन को कुशवाहा ने 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ' पदयात्रा करार दिया है.

मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से माल्यार्पण के बाद पदयात्रा आरंभ की गई. पांच दिनों तक चलने वाली यह पदयात्रा मुजफ्फरपुर से आरंभ हुई है, जो पटना में जाकर समाप्त होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में लगातार हो रही मासूमों की मौत की वजह से उन्हें आंदोलन आरंभ करना पड़ा है. कुशवाहा की मानें तो नीतीश सरकार ने 14 वर्ष के कार्यकाल में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

इसके साथ ही दोनों ही सरकारों ने यह भी नहीं बताया कि अगले वर्ष मार्च तक की गई घोषणा पूरी कर ली जाएगी या नहीं. कुशवाहा ने कहा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, किन्तु सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार अपना चेहरा छिपा रहे हैं.

देवेगौडा का दावा, कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के पीछे मोदी-शाह का हाथ नहीं

मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने की कवायद में मायावती, यूपी उपचुनाव की तैयारी में बसपा

LGBT समुदाय ने न्यूयॉर्क में दिखाई एकजुटता, शहर में मेयर ने परेड में लिया हिस्सा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -