नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में गुजरात के ऊना में हुए हादसे की चर्चा हुई। सदन में गुजरात के ऊना में दलित नौजवानों पर हो रहे अत्याचार के मामले में आज काफी हंगामा हुआ। हंगामे को देखते हुए पहले उच्च सदन को 10 मिनट के लिए और फिर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
12 बजे बाद इस मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऊना मामले पर सरकार की कार्यवाही को लेकर बयान दिया। राजनाथ ने कहा कि इस घटना से PM मोदी काफी आहत हुए है और इस मामले के खिलाफ ऊना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालाँकि इस दौरान कांग्रेस के सदस्य लगातार हंगामा करते रहे।
इससे पहले जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा करते हुए सरकार पर दलित अत्याचार का आरोप मढ़ दिया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले में चर्चा का प्रस्ताव दिया था।