नई दिल्ली : ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित हो सकती है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम विकास अधिकारी यानी वीडियो भर्ती 2016 परीक्षा में हिस्सा लिया था. दरअसल, इस भर्ती परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
UPPSC PSC 2018 : नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 3133 पदों को भरने के लिए किया गया था. आयोग के सचिव डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया के मुताबिक़, इस भर्ती में कुल 3133 पद थे और पिछले 28 मार्च से 6 जून तक करीब 12000 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था. इंटरव्यू के बाद 3133 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. हालांकि, इसमें 2947 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी है जबकि 186 पदों का परिणाम रोका गया है. जहां रोके गए रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे. यह भर्ती परीक्षा 5 जून 2016 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में ऐसे उम्मीदवार शामिल थे, जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर रखी थी.
UPSC Prelims 2018 : इंतज़ार की घड़ियां खत्म, लाखों छात्रों के नतीजें घोषित
परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक...
ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
PSC भर्ती 2018 : 119000 रु प्रतिमाह वेतन के लिए यहां करें आवेदन