कुछ दिनों पहले ही टोयोटा (Toyota) ने अपनी बहुप्रतीक्षित हाइब्रिड एसयूवी को देश में पेश किया जा चुका है. इस नई कार की बाजार में बहुत लोकप्रियता देखने के लिए मिल रही है. इस कार का शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 15.11 लाख रुपये रखी गई है. यह नई SUV अपने शानदार लुक और जबर्दस्त माइलेज की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है. यदि आप भी इस नई SUV को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम तो आप इस कार को फाइनेंस भी करवा सकते हैं और वो भी मात्र 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट पर तो चलिए जानते हैं इस कार की खासियत और इसके फाइनेंस स्कीम के बारे में.
फीचर्स और कीमत: फाइनेंस डिटेल्स जानने के पहले टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के फीचर्स और कीमत के बारें में बात ही कर लेते है. टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी को 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग्स हेडअप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स सहित ढेर सारे फीचर्स के भरा हुआ है. इस SUV को 4 वैरिएंट्स में पेश किया जाने वाला है, इसमें इसके S HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये, V ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.09 लाख रुपये, G HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये और V HYBRID वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये रखी जा चुकी है.
यदि आप Toyota की नई अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी के बेस मॉडल एस हाइब्रिड (Toyota Urban Cruiser Hyryder S HYBRID) को फाइनेंस पर खरीदना चाह रहे है तो आपको बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.11 लाख रुपये है, जो कि ऑन-रोड लगभग 17,45,573 रुपये में मिल जाएगी. इस कार को यदि आप 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करवाते हैं, जिसमें प्रोसेसिंग फीस के साथ ऑन रोड चार्ज और पहले माह की ईएमआई शामिल होने वाली है, तो कार देखो के ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से 9% की ब्याज दर से 5 साल के लिए आपको तकरीबन15.45 लाख रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा. इसके उपरांत आपको अगले 60 महीनों तक 32,063 रुपये की राशि प्रति माह ईएमआई के रूप में चुकाना पड़ेगा. इस स्कीम के तहत आपको यह कार खरीदने पर इसकी कीमत से लगभग 3.80 लाख रुपये ब्याज के रूप में अतिरिक्त धनराशि चुकानी पड़ेगी.
नए लुक और कलर में पेश की गई हीरो की नई बाइक