नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए बीस हजार करोड़ रुपए की इमरजेंसी डील की है. इस डील में सेना के जवानों को गोला बारूद से लेकर अन्य युद्ध की सामग्रियों की आपूर्ति करना शामिल है. इस डील के पीछे भारत सरकार का मकसद यह है कि बड़े से बड़े युद्ध के समय भारतीय सेना कम से कम 10 दिनों तक बिना गोला-बारूद की चिंता किए लड़ सके. इसके लिए रूस, फ्रांस और इस्राइल की कंपनियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए गए हैं.
इस डील से भारतीय सेना को रॉकेट, मिसाइल, टैंक के लिए गोला बारूद मिलेंगे. इसके अलावा सरकार ने सेना के वाइस चीफ की अध्यक्षता वाली कमेटियां गठित की. इस कमिटियों के माध्यम से सरकार सेना के भंडार में किसी भी प्रकार की कमी को पूरा करेगी.
बता दे कि भारतीय वायुसेना ने 9200 करोड़ रुपए के 43 करार साइन किए हैं, वहीं थल सेना ने रूस की कंपनियों के साथ 10 करार को अंतिम रूप दिया है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सेना में लगातार युद्ध के हालात से निपटने के लिए पर्याप्त सामग्री न होने की बात की जा रही थी.
पुलवामा में सेना की बड़ी कार्रवाई, एक आतंकी हिरासत में
बेहाल प्रशासन : मां के शव को कंधे पर लादे बर्फ़बारी मे कई किलोमीटर पैदल चला जवान
अब ट्रम्प ने मैक्सिको को धमकाया, कहा गंदे लोगों को संभालें वर्ना भेज दूंगा सेना