नई दिल्ली. अमेरिका ने तुर्की द्वारा सीरिया और इराक में किए हवाई हमले की निंदा की. अमेरिकी विदेशी प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि तुर्की ने वाशिंगटन या गठबंधन सेना के साथ उचित समन्वय किए बिना हमला किया जो कि सरासर गलत है. हमने सीधे रूप से तुर्की सरकार के सामने इन चिंताओं को पेश किया है.
उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के खिलाफ इन हवाई हमलो में कुर्द पेशेर्गेरा के सदस्यों सहित हमारे सुरक्षा बलों को भी नुकसान पंहुचा है. जानकरी दे दे कि तुर्की वॉरशिप्स ने मंगलवार को उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी पर निशाना साधते हुए हवाई हमला किया था जिसमे कम से कम पांच इराकी कुर्द सैनिको की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, दिन के शुरूआती समय में तुर्की जेट्स ने उत्तर-पश्चिमी इराक के विभिन्न क्षेत्रों में पीकेके पर हमले किये, किन्तु इस दौरान इराकी कुर्दिश फाइटर गल्ती से मारे गए. अमेरिकी प्रवक्ता टोनर ने कहा कि इराक में सैन्य कार्रवाई के दौरान इराकी संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़े
दक्षिण कोरिया के बुसान शहर पहुंची अमेरिकी मिसाइल पनडुब्बी
अमेरिकी अखबार ने कहा J&K में भारतीय सेना के जुल्म ढाने से बढ़ेगा आतंकवाद
अमेरिका ने TCS और INFOSYS पर लगाया एच 1 बी वीज़ा नियमों के उल्लंघन का आरोप