न्यूजर्सी : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीटो रद्द हो गया है। यह जानकर आपको आश्चर्य हुआ होगा। मगर इस वीटो के रद्द होने से उन अमेरिकियों को सफलता मिली है जो कि 9/11 के हमले में पीड़ित माने जाते हैं। दरअसल इस घटना को लेकर अब सऊदी अरब पर केस चलाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि 8 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि ओबामा द्वारा वीटो को रद्द कर दिया गया है। मगर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीटो रद्द किए जाने को काफी गंभीर माना जा रहा है। मगर इस वीटो पाॅवर को नकारे जाने के बाद अब अमेरिका भी दूसरे देशों द्वारा आरोप लगाए जाने से प्रभावित होगा।
कई देशों में अमेरिकी ड्रोन हमलों में निर्दोष मारे गए थे जिसे लेकर भी अन्य देशों के लोग अमेरिका पर आरोप लगा सकते हैं। गौरतलब है कि ओबामा के निर्णय के विरूद्ध वोटिंग हुई इसमें उच्च सदन में 97-1 और दूसरे सदन में दो तिहाई वोट ओबामा के खिलाफ रहे। और उनका वीटो रद्द हो गया।