गर्मियों के मौसम में तेज धुप, पसीना और टाइट कपड़ो की वजह से कभी कभी स्किन में रैशेज़ की समस्या हो जाती हैं रेशेज होने पर काफी जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है. अगर सही समय पर इन रेशेज का इलाज ना किया जाये तो यह रेशेज इन्फेक्शन में बदल सकते है जो आगे चलकर कोई बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकता है.
आज हम आपको इन रेशेज से छुटकारा पाने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे है-
1-रैशेज़ की समस्या होने पर एलोविरा जेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. रैशेज़ वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दे. जब यह जेल सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो दे. दिन में दो या तीन बार एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने से बहुत जल्दी आराम मिलता है..
2-अगर आपको रेशेज की समस्या है तो आप उन पर एंटी बैक्टेरियल पाउडर का इस्तेमाल करे. एंटी बेक्टेरियल पाउडर बॉडी के अंदरूनी हिस्से के पसीने को सोख लेता है. और आपको रैशेज से जल्दी छुटकारा दिलाता है.
3- रैशेज़ वाली जगह पर थोड़े से विनेगर में शहद मिलाकर लगाने से रेशेज इन्फेक्शन में नहीं बदल पाते है.
एलोवेरा जेल की मदद से पाए जोड़ो के दर्द से आराम