चेहरे की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब आपके बाल भी लम्बे और खूबसूरत हो. लंबे, घने, और सिल्की बाल हर लड़की की पहली पसंद होते है. पर आज के समय में बालो का झड़ना एक आम समस्या हो गयी है. जिसके कारन बाल पतले हो जाते है. अगर आप भी अपने पतले बालो को घना और खूबसूरत दिखाना चाहती है तो आज हम आपके एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके बाल बहुत जल्दी लम्बे और घने हो जायेगे.ये तेल आप घर में ही बना सकती है.
सामग्री-
1 कप देसी घी,12-15 बादाम
तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा देसी घी डाले. अब इसमें थोड़े से बादाम डालकर गैस पर चढ़ा दे. इसे तब तक पकाये जब तक की बादाम का रंग जलकर भूरा न हो जाएं.जब बादाम अच्छे से पक जाये तो इसे आंच से उतार लें और किसी बड़े बर्तन में डालकर ठंडा होने के लिए रख दे. आपका तेल तैयार है. अब इस तेल से अपने बालो की जड़ो की अच्छे से मसाज करे. 1 घंटे बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू के साथ धो लें. अगर आप इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में हफ्ते में दो बार करेगी तो आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे और घने हो जायेगे.
कलोंजी के इस्तेमाल से पाए स्किन और बालो की समस्याओ से छुटकारा