सभी लड़कियों को साफ़, दमकती सुन्दर त्वचा पसंद होती है और इसके लिए वो बहुत सारे तरीको को अपनाती है, कोई भी लड़की अपने चेहरे पर दाग-धब्बे होना पसंद नहीं करती है, पर अक्सर प्रदुषण और धूल मिटटी के कारण स्किन दाग धब्बे आ जाते है, जो देखने में बहुत ही ख़राब लगते है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे गायब हो जायेगे
1- स्किन के दाग धब्बो को दूर करने के लिए पान के पत्तो के रस को निकालकर अपने चेहरे पर लगाए, और सूख जाने पर धो दे, नियमित रूप से ऐसा करने से आपका रंग भी गोरा होता है और साथ ही आपकी स्किन के दाग धब्बे भी दूर हो जाते है,
2- स्किन के लिए केसर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है बल्कि केसर आपकी खोई रंगत भी लौटाता है. नियमित रूप से चेहरे पर दूध और केसर को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे
3- अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बो को दूर करना चाहती है तो इसके लिए नींबू के रस में 1-2 बूदें शहद ग्लिसरीन मिला कर 20 मिनट तक अपने चेहरे की हलके हाथो से मसाज करें. ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.
पिम्पल्स होने पर भूलकर भी ना करे ये काम
पिम्पल्स के दागो से छुटकारा दिलाते है बादाम और दही
स्किन की रंगत को निखारती है तुलसी