गर्मियों के मौसम में टैनिंग से बचने के लिए हम बहुत सारे तरीके अपनाते है.पर कोई फायदा नहीं होता है.पर अगर आप सन टेन से बचना चाहती है तो हमारे द्वारा बताये हुए तरीको को अपनाये .ये आपको बहुत जल्दी ही सन टेन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगे.
1-सन टेन को दूर करने के लिए लेमन जूस, खीरा और गुलाब जल को समान मात्रा में, लेकर एक कटोरी में मिला लें. 2 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. फिर आधे घण्टे बाद ठन्डे पानी से धो ले.यह एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करके टैनिंग को खत्म करेगा.
2-आधे निम्बू में एक चम्मच शहद मिला कर अपनी स्किन पर लगाए. 20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो ले.अगर आप इसे हर एक दिन बाद इस्तेमाल करेंगी तो आपको जल्द ही इसके रिजल्ट नज़र आने लगेंगे.
3-पपीते के पेस्ट में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. इसके सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल