गर्मीयो की तेज धुप स्किन में टैनिंग की प्रॉब्लम को बढ़ा देती है.पर क्या आप जानती है की अनार की मदद से धुप से होने वाली टैनिंग से छुटकारा पाया जाता है.
1-खूबसूरत और खिली खिली स्किन के लिए अनार और ग्रीन टी को मिलकर अपने चेहरे पर लगाए.इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है.जो लंबे समय तक आपकी स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है.
2-स्किन के दाग धब्बो को दूर करने के लिए फेस पर अनार के बीजों को पीस लें और उसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाए.जब ये फेस पैक सूख जाये तो हलके गर्म पानी से धो ले.
3-क्लियर स्किन के लिए अनार और शहद का फेस पैक बीट रहेगा.अनार के बीजों पीस ले फिर एक चम्मच शहद मिला कर इसे चेहरे पर लेप की तरह लगा लें. सुखने पर ठंडे पानी से धो लें, स्किन क्लियर नजर आएगी.
4-अनार के पेस्ट में नींबू का रस मिलकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाये .फिर चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें.
चेहरे पर निखार लाने के लिए करे मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल
चेहरे की झुर्रिया दूर करने के लिए करे पम्पकिन फेस पैक का इस्तेमाल
चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करे पपीते और दूध का फेस पैक