क्या आप जानते है की कददू सिर्फ खाने के काम ही नहीं आता है बल्कि इसका इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते है.अगर आप ऑयली स्किन से परेशान है तो कददू का फेसपैक चेहरे पर लगाये.
1-कददू के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट लगाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. ये त्वचा मुलायम बनाने के साथ साथ उसमें निखार भी आता है.
2-अगर आप स्किन की खुजली और जलन से परेशान है तो चेहरे पर कददू का फेस पैक लगाए आराम मिलेगा. ऑयली स्किन के लिए कददू और विनेगर का फेस पैक चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें.
3-इस फेस पैक को आंखों के नीचे की सूजन और काले धब्बों को हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पैक को आँखों के नीचे लगाने से काफी आराम मिलता है.
4- कद्दू के पेस्ट में पाइनएप्पल का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या कम होती है.
ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है केले और दही का फेस पैक
निखारे अपनी खूबसूरती कोको बटर से
चेहरे के लिए बेस्ट है आटे के ये फेस पैक