गर्मियों के मौसम में स्किन से समबन्धित बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा बाहर की धूल मिट्टी और प्रदूषण भी हमारी स्किन को बहुत ज़्यादा नुक्सान पहुंचाती है. इसलिए हमें अपने चेहरे की खास देखभाल करने की ज़रूरत होती है. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ब्रांड्स के फेस वाश मौजूद होते है. पर ज़रूरी है की आप जब भी फेस वाश का चुनाव करे तो अपनी स्किन टाइप को धयान के रखे.
1-ऑयली स्किन को खास देखभाल की ज़रूरत होती है. इसलिए ऑयली स्किन पर हमेशा सैलिसिलिक एसिड वाला फेस वॉश ही इस्तेमाल करने चाहिए. ऑयली स्किन के लिए ये फेस फर्श बेस्ट होता है.
2-अगर आपकी स्किन ज़्यादा सेंसेटिव है तो आपके लिए मेला फेस वॉश अच्छा रहेगा.
3-ड्राई स्किन वालो के लोगो को हमेशा मेडिकेटेड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा आप पियर्स फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते है.
4-अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स के निशान है तो आप सैलिसिलिक एसिड वाले फेसवॉश इस्तेमाल करे. इस फेस वाश के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद पिम्पल्स के सारे निशान चले जायेगे.
स्ट्रॉबेरी और दही के फेस पैक से पाए पिम्पल्स से छुटकारा