ज्यादातर लोग चावल खाना पसंद करते हैं. चावल हमारी ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. चेहरे पर चावल का फेस पैक लगाने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. चावल के फेस पैक के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन में मिनटों में ग्लो ला सकते हैं. आज हम आपको चावल के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच चावल का आटा ले ले. अब इसमें एक चम्मच बेसन और नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें. जब ये अच्छे से सूख जाये तो अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन मुलायम और ग्लोइंग हो जाएगी.
2- अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच चावल का आटा ले लें. अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. जब ये सूख जाये तो इसे ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में तीन- चार बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा निखर उठेगा.
आपको लम्बे समय तक जवां बनाए रख सकता है बर्फ का एक टुकड़ा
ब्यूटी को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं ये गलतियां
स्किन के लिए फायदेमंद होता है गर्म पानी