पिंपल्स, तो हर चेहरे की समस्या होती है. यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है. इस समस्या का सामना सिर्फ लड़किया ही नहीं बल्कि लड़के भी इस से काफी परेशान होते हैं. अगर आप भी पिम्पल्स की समस्या से परेशान है तो कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर भी अपने चेहरे के पिंपल्स को आसानी से दूर कर सकते हैं.
आइये जानते है चुटकियो में पिम्पल्स को दूर करने के उपाय-
1-पिम्पल्स की समस्या में पुदीने का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. पुदीने के रस को फेस पर अच्छी तरह से लगा लें. फिर 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
2-अपनी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के कारन शहद चेहरे पर बैक्टीरिया को फैलने से रोकता हैं. पिंपल पर शहद लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह इसे हटाकर पानी से साफ कर लें.
3-पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक पतले कपड़े में आइस क्यूब बांधकर इसे पिंपल्स पर रखें. ये चेहरे से रैशेज़ और हर तरह के सूजन को दूर करने के साथ साथ पिम्पल्स को भी खत्म कर देता है.
पिम्पल्स की समस्या में फायदेमंद है निम्बू और शहद