अगर हम कोई भी कार्य वास्तु के अनुसार करते है तो मान-सम्मान और ऐश्वर्य में वृद्धि मिलती है.
1-मेन गेट के सामने गंदा पानी इकट्ठा रहता हो तो घर के लोगों को धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
2-सिद्धश्री गणपति जी को मेन गेट पर बुधवार को स्थापित करें.
3-सूखे या कांटेदार पौधों को घर के आंगन में नहीं रखना चाहिए. ऐसे पौधे घर में नेगेटिव एनर्जी बढऩे के कारण बन सकते हैं.
4-केले का पेड़ लगाएं और उसकी जड़ में गुरु यन्त्र स्थापित करें.
5-दरवाजे पर बंदनवार लगाएं.
6-घर के सामने पेड़ या खंभा होने से बच्चों को कोई न कोई दु:ख घेरे रहता है.
7-घर के मुख्य द्वार पर नजर रक्षा यंत्र स्थापित करें.
8-मेन गेट के समक्ष गड्ढ़ा या कुआं है तो परिजनों को मानसिक रोग-तनाव की समस्या हो सकती है.
9-मुख्य दरवाजे के सामने कोई लकड़ी का डिजाइन रखे .
10-मेन गेट के पास या सामने डस्टबिन रहे तो, परिजनों में लड़ाई-झगड़े की आशंका बढ़ती है.
सूर्य भगवान को अर्पित करे लाल फूल
जानिए दूध से जुड़े वास्तु टिप्स
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है लकड़ी की बांसुरी