आइए अब हम 2020 में आने वाली रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है. जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोगसर्वप्रथम किसने किया था?-लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने
वनस्पति विज्ञान' के जनक कौन हैं?-थियोफ्रेस्टस
चिकित्सा शास्त्र' का जनक किसेमाना जाता है?-हिप्पोक्रेट्स
पुष्पों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?-एन्थोलॉजी
वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?- देहरादून
भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण'का मुख्यालयकहाँ स्थित है?-कोलकाता
किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है?-कार्ल वार्न लीनियस
वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है?-स्पेशीज
जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?- ल्यूवेन हॉक
वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है?--जीवाणुओं में
भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है? -क्लोस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा
नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में निम्न में से कौन-सी
फ़सल सहायक है?-फली (बीन्स)
सबसे प्रबल उपचायक (Oxidizing) है - फ्लोरिन (F)
पोलोनियम (PO) के सर्वाधिक समस्थानिक की संख्या होते हैं - 27
यदि दूध से क्रीम को अलग कर दिया जाए, तो दूध का घनत्व बढ़ जाता है.
नाइट्रस आॅक्साइड (N2O)" को हँसाने वाली गैस (Laughing Gus) कहते है.
खाना बनाते समय सर्वाधिक मात्रा में विटामिन नष्ट होते हैं.
सोडियम को मिट्टी के तेल में डूबो के रखा जाता है, क्योकि यह बहुत ही जल्द वायु से क्रिया करता है.
खाद्य पदार्थो के संरक्षण हेतु "सोडियम बेन्जोएट (Sodium Benzoate)" का उपयोग किया जाता है.
चीनी को साफ अथवा रंगविहीन करने के लिये जानवरों की हड्डी के चूर्ण अर्थात् जन्तु चारकोल का प्रयोग करते है.
अण्डा मृदु जल में डुब जाता है, परन्तु नमक के घोल पर अण्डा तैरता है क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अण्डे से अधिक होता है.
स्थानीय स्तर पर निर्मित एल्कोहलिक पेय (कच्ची शराब) में "मेथिल एल्कोहल" के कारण मृत्यु हो जाती है.
एथिलीन गैस का प्रयोग कच्चे फलों को पकाने के लिये किया जाता है.
ओजोन गैस (O3)" में सड़ी मछली की तरह गंध आती है.
जानिए आखिर क्यों भटकती रहती है आत्माएं