फेसबुक के स्वामित्व वाली लोकप्रिय हुई सोशल मीडिया साइट व्हाट्सप्प बुधवार रात को भारत समेत कई देशो में कुछ घंटो के लिए ठप रही.इसके लिए दुसरो को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. इसके लिए कंपनी ने माफ़ी भी मांगी है.
WhatsApp के द्वारा जारी किये गए ईमेल में बताया गया है कि दुनिया के कई इलाके में व्हाट्सप्प यूजर कुछ घंटो के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे. लेकिन इस परेशानी को को दूर किया गया है. व्हाट्सप्प का उपयोग करने में जिन देशो में परेशानी आयी उसमे भारत के अलावा,कनाडा,अमेरिका एव ब्राज़ील भी शामिल है.
इस समस्या में उन यूजर को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा जो एप्पल इंक के iOS, अल्फाबेट इंक के एंड्राइड, माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते है. दुनिया भर में व्हाट्सप्प के 1.2 अरब से भी ज्यादा यूजर है. ब्राज़ील में बड़ी संख्या में व्हाट्सप्प के यूजर है जहँ 2.5 घंटे समस्या ठप थी.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Youtube केवल ऑडियो फीचर से अपने डाटा को बचाये !
ऐसे करे यूट्यूब में Youtube AD Block !
Whats app ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक फोटो वायरल, एडमिन गिरफ्तार
अब Youtube भी देख पाएंगे सिनेमा मोड में !
इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव !