आज आपको बताने जा रहे हैं हम बर्फ के कुछ उपाय जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. बर्फ पेय प्रदार्थ को ठंडा करने के लिए और शरीर पर घाव की जलन को कम करने के लिए भी उपयोग में ली जाती है. बर्फ जितनी ठंडी होती है उतनी ही किसी भी चोट की लालिमा को दूर करने में असरकारक होती है. लेकिन क्या आप जानते है ? बर्फ अन्य चीज़ो में भी उपयोगी होती है.
1.थ्रैडिंग या वैंक्सिंग करने से पहले यदि उस हिस्से पर कुछ देर बर्फ मल दें तो बाल आसाानी से निकल जाएंगे और दर्द भी नहीं होगा.
2. ब्लीच करने के बाद चेहरे पर आई मलने से स्किन पर होने वाले रैशेज से बचा जा सकता है.
3. सनबर्न के कारण त्वचा पर काले दब्बे हो गए हैं, तो त्वचा के उस हिस्से पर बर्फ रगडने से निशान कम होते हैं.
4. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर बर्फ मलें, इस से लिपस्टिक के जरिए होंठों को सही आकार देने में आसानी हेागी और साथ लिपस्टिक भी फैलेगी नहीं.
5. चेहरे पर आ रही झुर्रियों को काम करने के लिए बर्फ फायदेमंद होती है.
6. बर्फ चेहरे की त्वचा को गौरा और चिकना करने में भी मदद करती है.
ऑयली स्किन है तो इन गलतियों को करने से बचें