बहुत काम की होती है सामान से निकला ये पैकेट

बहुत काम की होती है सामान से निकला ये पैकेट
Share:

आपने देखा होगा कपड़े, पानी की बोतल या फिर अन्य खाने की चीजें खरीदते हैं तो इनके डिब्बे में अक्सर एक छोटी-सी सफेद पुड़िया नजर आती है. ये पैकेट पर लिखा होता है “DO NOT EAT”. कई बार आप इसे जहर समझ लेते हैं लेकिन आपको बता दें, ऐसा कुछ नहीं है. आपको बता दें, इस पुड़िया का क्या काम होता है और कुय रखी जाती है ये उन पैकेट्स में.  आइये जानते हैं इस पुड़िया के बारे में. 

क्यों रखी जाती है ये छोटी-छोटी पुड़ियां:

हर किसी के लिए फाइल और अहम कागजातों बेहद खास डॉक्यूमेंट्स होते हैं, ऐसमें इन्हें सीलन या नमी से बचाने के लिए आप इसमें सिलिका जेल के साथ सूर्क्षित रख सकते हैं.

लोहे या इलेक्ट्रॉनिक सामनों को जंग से बचाने के लिए भी आप सिलिका का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसेमें आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा.

यदि आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है, ऐसे में अपने मोबाइल की बैटरी को तुरंत निकाल लें और उसे पोछकर एक पैकेट में सिलिका के साथ रख दें. इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी.

यदि आपकी पुरानी फोटो एल्बम में रखी फोटोग्राफ्स ख़राब हो जाती हैं या हो गई है, तो इससे बचाने के लिए अपनी फोटो एल्बम में सिलिका के पाउच रख दें.

यहां लोग नहीं होते कभी लेट, ये है वजह

यहां जॉब के लिए लड़कियों को देना पड़ता है ऐसा टेस्ट..

सोशल मीडिया पर खूब छा रहा ये समझदार बंदर, देखें क्या किया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -