फिल्म- जिनियस
निर्देशक- अनिल शर्मा
स्टारकास्ट- उत्कर्ष शर्मा, आयशा जुल्का, के. के रैना, मिथुन चक्रवर्ती, नवाजुद्दीन सिद्दिकी
मूवी टाइप- ऐक्शन,थ्रिलर
अवधि- 2 घंटा 45 मिनट
रेटिंग- 2 स्टार
कहानी-
फिल्म की कहानी एक आईआईटी जीनियस वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) पर आधारित है. वासुदेव पढ़ने में काफी ज्यादा अच्छे हैं और लोगों की मदद करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं. वासुदेव को कभी तो कॉलेज का सबसे बेवकूफ लड़का माना जाता है तो कभी उन्हें सबसे हैंडसम और चार्मिंग लड़का माना जाता है. वो रॉ (रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग) के एक मिशन की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले लेता है. इस जीनियस का दिल अपनी प्रेमिका के लिए भी उतना ही ज्यादा धड़कता है जितना की अपने देश के लिए धड़कता है. जीनियस वासुदेव को कुछ ऐसा करना है जिससे की वो अपने देश के साथ-साथ प्रेमिका को भी बचा सके अब इसके लिए ये जीनियस अपने दिमाग का इस्तेमाल किस तरह करता है ये जानना दिलचस्प होगा.
इस फिल्म के जरिए उत्कर्ष ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उत्कर्ष फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के ही बेटे हैं. उत्कर्ष की एक्टिंग अब भी कही ना कही फीकी पड़ रही है और फिल्म की कहानी भी बहुत हद तक कमजोर साबित हो रही है क्योकि इसमें कोई ऐसा दिलचस्प पहलु नहीं है जो कहानी में ट्विस्ट ला सके. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में शानदार एक्टिंग करते हुए नजर आए.
बॉलीवुड अपडेट...
इस फिल्मी फ्राइडे में 3 एक्शन ड्रामा फिल्मों में होगी टक्कर