लखनऊ: भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत के चलते उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सहित कई राज्यों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच यूपी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में सहायता के लिए रेलवे बोर्ड ने आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया. दरअसल, इन गाड़ियों को इसलिए निरस्त किया गया, ताकि थर्मल पावर स्टेशनों के लिए सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी माल गाड़ियों को आसानी से रास्ता प्रदान किया जा सके और वक़्त से कोयला पहुंच सके.
ये ट्रेनें हुईं रद्द:-
- लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस (22453)
- प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस(14307)
- बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस(14308)
- रोजा-बरेली एक्सप्रेस (04379)
- मुरादाबाद-काठगोदाम एक्सप्रेस (05332)।
- मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस (22454)
- बरेली-रोजा एक्सप्रेस (04380) और शामिल
- काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस(05331)है।
वहीं, राजस्थान में सरकार ने 3 घंटे तक पावर कट करने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार से विचार के बाद रेलवे बोर्ड ने यह फैसला किया है, क्योंकि बढ़ते हुए तापमान के कारण प्रदेश में बिजली की मांग निरंतर बढ़ रही है. इसके चलते उत्तर रेलवे ने यह फैसला किया. जानकारी के अनुसार, जिन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस (22453), प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस(14307) सहित 8 ट्रेनें शामिल हैं.
'ये मुस्लिम इलाका है, यहाँ जागरण नहीं होने देंगे...', भाजपा नेता को SHO की दो टूक
मेरठ की केमिकल फैक्ट्री में भड़की भीषण आग, अंदर फंस गए थे 18 मजदूर
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह का शव