लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हृदयविदारक मामला प्रकाश में आया है. यहां एक ही परिवार में 2 मौतें हो जाने की वजह से मातम पसर गया. दरअसल, यहाँ एक भतीजे ने अपनी टीबी की बीमारी से तंग आकर ख़ुदकुशी कर ली, तो इसी सदमे में चाचा को भी दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर में एक साथ 2 मौत होने से न सिर्फ परिवार के लोग सदमे में हैं, बल्कि गांव के लोग भी खासा गमजदा हैं. अब दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के बिलबई गांव का है, जहाँ का विनोद अहिरवार (21 साल) अपनी टीबी की बीमारी से काफी परेशान था और अपने उपचार के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुका था, मगर उसे इस बीमारी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा था. इस कारण से विनोद हताश हो चुका था. परिजन बताते हैं कि बीमारी से परेशान विनोद ने ख़ुदकुशी का मन बना लिया और सूने घर में फांसी के फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं, विगत 2 नवंबर को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में रहने वाले उसके सगे चाचा संतोष (48 साल) सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे, जिन्हें परिवार के लोग झांसी में उपचार के बाद महोबा ले आए थे और उनकी तबीयत में सुधार भी हो रहा था, मगर जब चाचा को अपने जवान भतीजे विनोद की मौत की सूचना मिली, तो वो सदमे में आ गए और उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
'महामना' मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि आज, जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम raaz
सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे 3 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, अब तक 9 ने गँवाई जान
शस्त्र लाइसेंस बांटने के मामले में मुख़्तार अंसारी के खिलाफ आरोप तय