आगरा: इंटरनेट वीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रोते हुए कालेज की कुछ शिक्षिकाओं द्वारा उनके साथ बदसलूकी करने और मुस्लिम छात्राओं को आगे करके रची जा रही साजिश की शिकायत करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो 2 मिनट 50 सेकंड का है। इसमें दिख रही महिला आगरा कैंट के जॉय हैरेस कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित हैं।
प्रधानाचार्य ममता दीक्षित वीडियो में कह रही हैं कि इस वक़्त स्कूल में 70 फीसद मुस्लिम छात्राएं हैं, जो नियम विरुद्ध हिजाब और बुरखा पहन कर स्कूल में आती हैं। कुछ मुस्लिम शिक्षिका मुझे प्रधानाचार्य पद से हटाने की साजिश रच रही हैं, वहीं कई तरह की साजिश रचकर उन छात्राओं को आगे करके मेरा जबरन विरोध कराती हैं। मेरे दफ्तर में लगे माँ सरस्वती के चित्र को हटाने की जिद कर रहीं हैं। कालेज के बाहर सुबह और छुट्टी के वक़्त मुस्लिम लड़कों का झुण्ड जमा रहता है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।
इस विषय में फ़ौरन DRM से बात करके दोषी टीचरों को हटवाना चाहिए और हिजाब एवं बुरखे पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि वह शिक्षिका कालेज को मदरसे में बदल कर खुद प्रधानाचार्य की सीट पर कब्जा करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं, बल्कि कुछ दिन पुराना है, जब शिक्षिकाओं का विवाद सार्वजनिक हुआ था और छात्राओं के एक समूह ने प्रधानाचार्य पर गंभीर इल्जाम लगाकर उनको पद से हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था, जिसे प्रधानाचार्य ने विरोधी दल की शिक्षिकाओं द्वारा ऑपरेट बताया था।
कानपुर गर्ल्स हॉस्टल में स्वीपर बना रहा था लड़कियों के अश्लील वीडियो, हुआ गिरफ्तार
'30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महेश बाबू के घर पंहुचा चोर
'बहन पर गन्दी नज़र रखता था..', भाई ने 9वीं के छात्र को मार डाला