लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता को अरेस्ट करने पहुँची बंगाल पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा कमरे में बंद करके पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता योगेश वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी का सिर कलम करने पर 11 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था।
#अलीगढ़ : ममता बनर्जी @MamataOfficial का सिर कलम करने पर 11 लाख रुपये इनाम देने का बयान देने वाले भाजपा नेता को गिरफ्तार करने पहुंची बंगाल पुलिस @WBPolice की लोगों ने कमरा बंद कर पिटाई की। @uppolice
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 17, 2021
यह बयान वार्ष्णेय ने चार वर्ष पूर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद दिया था। उसी मामले में बंगाल पुलिस शुक्रवार (17 सितंबर) को अलीगढ़ पहुँची थी। किन्तु यहाँ स्थानीय लोगों ने बंगाल पुलिस की कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट डाला। देर रात तक चले हंगामे के बाद अलीगढ़ पुलिस ने उन्हें बचाया। वायरल हो रहे वीडियो में लोग बंगाल पुलिस को पीटते हुए कह रहे हैं कि, तुम्हारा खेला करवा देंगे। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले बयान को लेकर कोलकाता में वार्ष्णेय के खिलाफ 3 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
Someone is shouting "Khela kar denge " ???????? https://t.co/eAMnGLBOLx
— ???? (@AndColorPockeT) September 18, 2021
17 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय के घर पश्चिम बंगाल CID के सब इंस्पेक्टर शुभाशीष और सिपाही आलमगीर गिरफ्तारी और कुर्की संबंधी नोटिस लेकर सादे कपड़ों में अलीगढ़ पहुँचे थे। हालाँकि, इससे पहले भी बंगाल पुलिस योगेश को गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ आ चुकी है, किन्तु शुक्रवार को उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ, वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
अब 'बाल विवाह' का पंजीकरण करेगी राजस्थान की कांग्रेस सरकार, विधानसभा में कानून लाए शांति धारीवाल