बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देवीपाटन मंडल की एक महिला अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ देती नज़र आ रही हैं. इस दौरान महिला अधिकारी कह रहीं हैं कि, ’ मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी.’
बहराइच : शराब के नशे में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी का हंगामा। नशे की हालत में गाड़ी ठोकी और फिर पुलिस से भी करी बदसलूकी। pic.twitter.com/I12ViJkUua
— Ashish (@aashishNRP) May 1, 2022
बहराइच पुलिस पर रौब झाड़ते हुए व नशे में सड़क पर हंगामा कर रही महिला कथित रूप से देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बताई जा रहीं हैं, जिनका वीडियो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के जरिए श्रम विभाग को संदर्भित कर दिया है. वायरल वीडियो कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जरवल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वालों से हुज्जत करते हुए नज़र आ रही हैं.
वीडियो में महिला सिपाही नशे में धुत अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाने का प्रयास कर रही हैं, मगर वो बार-बार बाहर निकल कर ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती देखी जा रही हैं. वायरल वीडियो में महिला खुद को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धमकी देती नज़र आ रही हैं. वायरल वीडियो के अंत तक महिला सिपाही उनको गाड़ी में बिठा नहीं पाई थीं.
'मियाँ का बाड़ा' अब हुआ महेश नगर, राजस्थान में बदला रेलवे स्टेशन का नाम
कांटास एयरलाइन ने नई अंतरराष्ट्रीय नॉनस्टॉप उड़ानों के लिए योजनाओं की घोषणा की
12वीं कक्षा की तीन किताबों पर लगा बैन, पुस्तकों में 'सिख विरोधी' सामग्री होने का आरोप