लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोविड अस्पतालों में एक लाख कोविड बेड बनाने वाला देश का पहला सूबा बन गया है. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पतालों मई माह के अंत तक बेड की कुल तादाद एक लाख तक किए जाने का आदेश दिया था.
यूपी के 75 जिलों में लेवल-1और लेवल- 2 के अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं. जबकि राज्य में लेवल-3 के भी 25 अस्पताल बन चुके हैं. कोरोना के सामान्य मरीजों को लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल में रखा जाएगा जबकि कोरोना के बेहद गंभीर मरीजों को लेवल-3 के अस्पताल में एडमिट किया जाएगा. लेवल-1 व 2 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अतिरिक्त ऑक्सीजन और कुछ में वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेगी. वहीं लेवल-3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं सहित गंभीर मरीजों के लिए हर प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
टीम-11 की मीटिंग में सीएम योगी दूसरे राज्यों से आए कामगारों व मजदूरों के स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा भी हर दिन कर रहे हैं. कोरोना से डट कर मुकाबले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के सारे संसाधन लगाने के आदेश भी उन्होंने दिए हैं. सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में रोज़ाना दस हजार जांचें हों. 15 जून तक 15000 रोज़ाना, 20 जून तक 20 हजार रोज़ाना जांच का लक्ष्य उन्होंने अफसरों को दिया है. तेजी से जांच हों इसके लिए राज्य में प्रत्येक जनपद में टेस्टिंग लैब स्थापित करने के निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं. कोरोना के पहले मामले के समय अकेले केजीएमयू में सिर्फ 50 टेस्ट की व्यवस्था थी, अब 30 टेस्टिंग लैब हैं.
कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान ने शुरू की इंटरनेशनल फ्लाइट्स
हर राज्य को जारी रखना है लॉकडाउन, नए नियम के साथ रहेगा बंद
लॉकडाउन को पूर्ण रूप से खोलने के लिए बनाए गए तीन चरण, जानें कब खुलेगा कौन सा क्षेत्र