हापुड़ में बड़ा हादसा, जिन्दा जल गए 6 मजदूर, फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद भड़की थी आग

हापुड़ में बड़ा हादसा, जिन्दा जल गए 6 मजदूर, फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद भड़की थी आग
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज ब्लास्ट के साथ आग भड़क उठी। तेज विस्फोट के बाद लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में दमकल कर्मियों को सूचित किया गया। 

वहीं, इस दर्दनाक हादसे में छह मजदूर भी जिंदा जल गए। फैक्ट्री के भीतर अभी और मजदूर फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य भी जारी है। जिले के धौलाना क्षेत्र के UPID की फैक्ट्री है, जिसमें रसायन बनता है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर में ब्लास्ट हो गया। तेज विस्फोट के साथ फटे बॉयलर से आग भड़क गई।  

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर लगभग 25 श्रमिक काम कर रहे थे। हादसे में छह मजदूर जिंदा जल गए हैं। कई मजदूरों के झुलसने की भी खबर सामने आ रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य जारी है।

वाटरपार्क में दर्दनाक मौत..., कहीं ओर था युवक का ध्यान, तभी ऊपर से आई स्लाइड और...

केजरीवाल को हुई कश्मीरी पंडितों की चिंता,केंद्र सरकार के किया आग्रह

बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा इलाज..! लखनऊ PGI में बदल गए नियम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -