लखनऊ: कोरोना वायरस के मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 25 से 27 मार्च तक यूपी के सभी 75 जिलों में लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि पहले 25 मार्च तक 18 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. उसको बढ़ाकर अब राज्य के सभी जिलों में लागू करने का फैसला लिया गया है.
इस प्रकार से 25 मार्च से तीन दिनों तक पूरे राज्य में लॉक डाउन रहेगा. इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में ब्लैक मार्केटिंग से निपटने के लिए कहा कि जरूरत के सामान पर अधिक पैसे लिए गए तो कार्रवाई होगी. सीएम योगी ने कहा है कि राज्य परिवहन की एक भी बस न चलें, जिलाधिकारी सुनिश्चित करें. हालाँकि, एंबुलेंस, आवश्यक सामान लाने वाली वाहनों को छूट मिलेगी.
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए ये निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि आवश्यकता पड़ने पर संवेदनशील क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारी को दे दिया गया है. यूपी की सरहदें पूरी तरह सील कर दी गई हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में एक साथ 2 से अधिक लोग खड़े नहीं हों.
इस मांग को लेकर सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा खत