लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी गलियारों के बीच एक दूसरे पर तंज और बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। एक तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं, तो दूसरी ओर केशव प्रसाद मौर्य भी नहीं मान रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा के 100 विधायक तोड़कर लाने पर CM बनाने का ऑफर दिया था।
इसे लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा प्रमुख पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव में पराजित होने की वजह से अखिलेश यादव की स्थिति ऐसी हो गई है, जैसे जल बिन मछली। बता दें कि मौर्य बांदा में 'नूतन बाल गणेश महोत्सव कार्यक्रम' में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया को लेकर कहा कि, 'वो लगातार हार से बौखला गए हैं, वो निराश, हताश और उदास हैं। वो मुझे क्या ऑफर देंगे, मेरी पार्टी और मेरे नेता, मेरे साथ हैं। मेरे विधायक और कार्यकर्ता भी मेरे साथ हैं। मेरी पार्टी जो मुझे बनाना चाहती थी वो मैं बना हुआ हूं। अखिलेश के बनाने से थोड़े ना मैं कुछ भी बन जाऊंगा।'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, 'अखिलेश की ऐसी बयानबाजी समाज को भ्रमित करने वाली है। वह लोगों को बरगला रहे हैं। अखिलेश की बयानबाजी राज्य के युवाओं का मनोरंजन करने वाली है।'
ऑपरेशन करवाने गई महिला की डॉक्टर ने निकाल ली दोनों किडनी, हैरान कर देने वाला है मामला
'यूपी+ बिहार= गई मोदी सरकार..', उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ शुरू हुआ पोस्टर वॉर